FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: CHOGM 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह अक्टूबर 2024 में समोआ में आयोजित किया गया।
2. यह 27वीं राष्ट्रमण्डल शासनाध्यक्ष बैठक थी।
3. भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री ने किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)
प्रश्न: किन देशों ने भारत के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इनिशिएटिव फ्रेमवर्क (DiGi फ्रेमवर्क) शुरू करने की घोषणा की है?
(a) यूएसए, जापान और दक्षिण कोरिया
(b) ऑस्ट्रेलिया, जापान और यूनाइटेड किंगडम
(c) यूएसए, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया
(d) डेनमार्क, फ्रांस और जर्मनी
उत्तर (a)
प्रश्न: केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस 2024 समारोह की पृष्ठभूमि की थीम क्या थी?
(a) सिंधुदुर्ग किला
(b) रायगढ़ किला
(c) विजयदुर्ग किला
(d) जिंजी किला
उत्तर (b)
प्रश्न: हाल ही में लॉन्च किए गए ‘आदम्य’ और ‘अक्षर’ क्या हैं?
(a) मुख्य युद्धक टैंक
(b) नौसेना अनुसंधान पोत
(c) परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियाँ
(d) तेज़ गश्ती पोत
उत्तर (d)
प्रश्न: हाल ही में, किस क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी ‘एक्ट4डिस्लेक्सिया’ (Act4Dyslexia) अभियान शुरू किया गया?
(a) अच्छी नींद के बारे में
(b) कम स्क्रीन टाइम के बारे में
(c) सीखने की अक्षमताओं के बारे में
(d) असफल होने के डर के बारे में
उत्तर (c)
प्रश्न: ब्रिक्स ब्लॉक में भारत के बाद चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) का समर्थन न करने वाला दूसरा देश कौन बन गया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ब्राज़ील
(d) सऊदी अरब
उत्तर (c)
प्रश्न: वैश्विक प्रकृति संरक्षण सूचकांक, 2024 में भारत की रैंक क्या थी?
(a) 121वीं
(b) 134वीं
(c) 157वीं
(d) 176वीं
उत्तर (d)
प्रश्न: लाइव शतरंज रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
(a) रमेशबाबू प्रज्ञानंद
(b) विदित गुजराती
(c) अर्जुन एरिगैसी
(d) गुकेश डोमराजू
उत्तर (c)
प्रश्न: 17वें शहरी गतिशीलता भारत (UMI) सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 पुरस्कारों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भुवनेश्वर ने ‘सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली वाला शहर’ का पुरस्कार जीता।
2. श्रीनगर ने ‘सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन प्रणाली वाला शहर’ का पुरस्कार जीता।
3. कोच्चि ने ‘सबसे टिकाऊ परिवहन प्रणाली वाला शहर’ का पुरस्कार जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्न: न्यायमूर्ति के.एस. पुट्टस्वामी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किसके लिए जाने जाते हैं?
(a) निजता के अधिकार से संबंधित निर्णय
(b) जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से मुक्त होने का अधिकार से संबंधित निर्णय
(c) राज्य की लागत पर निःशुल्क कानूनी सहायता का अधिकार से संबंधित निर्णय
(d) स्वास्थ्य के अधिकार से संबंधित निर्णय
उत्तर (a)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES