FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: यूरोपा क्लिपर मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) द्वारा लॉन्च किया गया।
2. यह यूरोपा का अध्ययन करेगा, जो बृहस्पति का चंद्रमा है।
3. यह पृथ्वी के बाहर किसी अन्य पिंड के महासागर की दुनिया का अध्ययन करने के लिए समर्पित पहला मिशन है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)
प्रश्नः विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया।
2. पहली बार भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र ने डब्ल्यूटीएसए 2024 की मेजबानी की।
3. यह अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) द्वारा आयोजित एक प्रमुख सम्मेलन था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्न: अक्टूबर 2024 में अनावरण की गई टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग रोबोटैक्सी का नाम क्या है?
(a) क्लाउडकैब
(b) साइबरकैब
(c) रोबोकैब
(d) सेल्फकैब
उत्तर (b)
प्रश्न: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह अहमदाबाद में आयोजित किया गया।
2. इसका उद्घाटन भारत के प्रधान मंत्री द्वारा किया गया।
3. यह ‘द फ्यूचर इज नाउ’ की थीम के साथ आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)
प्रश्न: पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. अक्टूबर 2024 में 27 आकांक्षी जिलों के लिए पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का जिला संस्करण लॉन्च किया गया।
2. अक्टूबर 2024 में, पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (पीएमजीएस-एनएमपी) ने चार साल पूरे कर लिए।
3. पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान के छह प्रमुख सिद्धांत हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)
प्रश्न: MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की खरीद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत ने अक्टूबर 2024 में 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की खरीद के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
2. समझौते में सी-गार्जियन ड्रोन और स्काई गार्जियन शामिल हैं।
3. प्रीडेटर ड्रोन हेलफायर एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलों से लैस हो सकते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्न: 149वीं अंतर-संसदीय संघ (IPU) सभा कहाँ आयोजित की गई?
(a) जेनेवा
(b) हैदराबाद
(c) पेरिस
(d) लंदन
उत्तर (a)
प्रश्न: अल्फ्रेड नोबेल 2024 की स्मृति में आर्थिक विज्ञान में स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह दो अर्थशास्त्रियों को दिया गया।
2. यह राष्ट्रों के बीच समृद्धि में अंतर पर शोध के लिए दिया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अक्टूबर 2024 में किस देश में मकाम इख़ाहिद शहीद स्मारक का दौरा किया?
(a) केन्या
(b) अल्जीरिया
(c) मिस्र
(d) मलेशिया
उत्तर (b)
प्रश्न: निम्न में से किसने “उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में उन्नति के लिए मिशन-इलेक्ट्रिक वाहन (MAHA- EV) मिशन शुरू किया है?
(a) नीति आयोग
(b) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(c) अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन
(d) राष्ट्रीय क्वांटम मिशन
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES