उत्तरी आयरलैण्ड की एन्ना बर्न्स को उनके उपन्यास मिल्कमैन के लिए मैन बुकर पुरस्कार दिया जायेगा। 2013 के बाद यह पुरस्कार जीतने वाली वे पहली महिला लेखक हैं। मिल्कमैन उपन्यास में उत्तरी आयरलैण्ड में तीस वर्ष की जातीय हिंसा की कहानी एक युवती की जुबानी है। मिल्कमैन उपन्यास में उत्तरी आयरलैण्ड में तीस वर्ष की जातीय हिंसा की कहानी एक युवती की जुबानी है। उपन्यास में मध्यम वर्ग की एक नर्स का संघर्ष चित्रित किया गया है, जो अफवाहों, सामाजिक और राजनीतिक दबावों से जूझती है।
केरल में शबरीमला स्थित सुप्रसिद्ध अय्यप्पा मंदिर विरोध प्रदर्शन और झड़पों के बीच 16 अक्टूबर, 2018 को दर्शन के लिए खोल दिया गया। सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
भारतीय नौसेना में नये शामिल हुए पनडुब्बी बचाव वाहन- डीएसआरवी के सफल परीक्षण किये गये हैं। पश्चिमी नौसेना कमान ने तीन सौ फुट से ज्यादा की गहराई में डीएसआरवी का परीक्षण किया और फंसी हुई पनडुब्बी में से नौसेना कर्मियों को बचाव वाहन में लाया गया। इस वाहन को तीन सदस्यों का दल संचालित करता है। डीएसआरवी की मदद से एक बार में 14 कर्मियों को बचाया जा सकता है। डीएसआरवी की इस बचाव क्षमता ने भारतीय नौसेना को महत्वपूर्ण क्षमता प्रदान की है। भारतीय नौसेना के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि डीएसआरवी चालक दल ने 750 मीटर से अधिक की गहराई पर आरओवी यानि कि दुरूस्त रूप से संचालित वाहन का संचालन किया और साढ़े छह सौ मीटर से अधिक गहराई पर सोनार स्कैन किया।
पंजाब में भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है। नीति आयोग के सदस्य डा. वी के पॉल ने बताया कि इस वर्ष 23 सितम्बर से लागू इस योजना का नब्बे हजार रोगी लाभ उठा रहे हैं।
विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर ने अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया है। श्री अकबर का त्याग-पत्र उनके खिलाफ लगे यौन-उत्पीड़न के आरोपों के बाद आया है।
भारत को विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक 2018 में 58वीं सर्वाधिक प्रतिस्पर्द्धी अर्थव्यवस्था घोषित किया गया है। विश्व आर्थिक मंच ने कहा कि भारत की रैंकिंग में पिछले वर्ष के मुकाबले पांच स्थान की वृद्धि हुई है।
केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्री श्रीपद येस्सो नाइक ने 16 अक्टूबर, 2018 को दिल्ली के नरेला में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान की आधारशिला रखी। यह एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान होगा और इसकी स्थापना कोलकाता के राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान के विस्तार के रूप में की जाएगी।
गोवा समुद्रीय संगोष्ठी (जीएसएम) के दूसरे संस्करण गोवा समुद्रीय संगोष्ठी 2018 का उद्घाटन 16 अक्टूबर, 2018 को नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी ने आईएनएस मांडवी गोवा में किया। यह मंच समुद्रीय पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों को प्रोत्साहन देता है। इस अवसर पर समुद्रीय रणनीति और सुरक्षा के बारे में लेखकों और विचारकों के सिद्धांतों और प्रलेखों के शैक्षिक सार संग्रह ‘नेवल वार कॉलेज जर्नल’ को भी नौसेना प्रमुख ने जारी किया। इस साल इस संगोष्ठी की थीम थी – हिन्द महासागर क्षेत्र में मजबूत समुद्रीय भागीदारी को प्रोत्साहित करना।
हरियाणा में पंचकूला में बना दुनिया का सबसे बड़ा रावण, ऊंचाई 210 फीट। लिम्का बुक में दर्ज।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुब्रत साहू हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीटें हैं।
केन्द्र सरकार ने सौभाग्य कार्यक्रम के तहत हर घर को बिजली से जोड़ने में अग्रणी राज्यों के लिए सौ करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। इस योजना के तहत बिजली वितरण कंपनियों के अलावा कर्मचारी भी सामूहिक रूप से पचास लाख रुपये के पुरस्कार के पात्र होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 2017 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी।
भारत, संयुक्त अरब अमारात के साथ निवेश बढ़ाने और व्यापार मुद्दों के समाधान के लिए जल्द ही विशेष डेस्क बनाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के प्रसिद्ध गायकों के स्वर में महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तैने कहिए’ का वीडियो साझा किया है। श्री मोदी ने कई ट्वीट संदेशों में विश्व के ऐतिहासिक स्थलों पर गाए गए इस भजन का वीडियो साझा किया। इससे पहले 2 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में चार दिवसीय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के समापन अवसर पर इस भजन का पांच मिनट का वीडियो जारी किया था।
राजस्थान के जयपुर शहर में ज़ीका वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है।
बिहार में कम वर्षा के कारण राज्य सरकार ने 23 जिलों के 206 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। राज्य सरकार सूखाग्रस्त प्रखंडों को स्थिति से निपटने के लिए सहायता उपलब्ध कराएगी। इन इलाकों में किसानों से हर तरह के सहकारिता ऋणों, भू-राजस्व कर, सिंचाई और बिजली शुल्क की वसूली को स्थगित कर दिया गया है। प्रभावित किसानों को कृषि विभाग तत्काल राहत के लिए डीजल और बीज पर सब्सिडी देगा। किसानों को फसल बीमा और सहायता योजना के लाभ उपलब्ध कराने के लिए भी सभी उपाय किये जाएंगे।
गोआ में कांग्रेस विधायकों – सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्री शिरोडकर शिरोडा निर्वाचन क्षेत्र से औरश्री सोप्ते मंडरेम क्षेत्र से चुने गये थे। दोनों विधायकों ने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज करने का फैसला किया है। यह फैसला 16 अक्टूबर, 2018 से लागू हो गया।
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नौवहन राज्यमंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने 16 अक्टूबर, 2018 को गुरुग्राम के बिलासपुर में भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो (बीपीपीआई) द्वारा स्थापित हाईटेक केंद्रीय भंडारगृह का उद्घाटन किया। इस हाईटेक केंद्रीय भंडारगृह से देशभर के परियोजना केंद्रों के लिए जनौषधि जीवन रक्षक दवाओं के वितरण की सुविधा होगी।
हरियाणा के सतलोक आश्रम के मुखिया और खुद को धर्मगुरू बताने वाले रामपाल को हिसार की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह सजा 2014 में चार महिलाओं और एक बच्चे की हत्याके मामले में दी गई है।
विश्व खाद्य दिवस पर श्री राधामोहन सिंह ने 16 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में दो दिन के कृषि स्टार्टअप और उद्यमिता सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि भुखमरी समाप्त होने से एक साल में 30 करोड़ 10 लाख लोगों को बचाया जा सकता है। विश्व खाद्य दिवस, वैश्विक भुखमरी को समाप्त करने के लिए समर्पण भाव से काम करने का दिन है। श्री सिंह ने कहा कि विश्व खाद्य दिवस 2018 का संदेश है- हमारा कार्य ही हमारा भविष्य है।
उपराष्ट्रपति ने 16 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में एसोचैम के 98वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए इस बात पर विशेष जोर दिया कि भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के प्रति शून्य सहिष्णुता को अपनाने की जरूरत है।
केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष की अक्तूबर से दिसंबर तिमाही के लिए सामान्य भविष्य निधि-जी०पी०एफ० और अन्य संबद्ध योजनाओं की ब्याज दर मेंशून्य दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि कर इसे आठ प्रतिशत कर दिया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड-एन एस जी के 34वें स्थापना दिवस समारोह में श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादी प्रचार के लिए सोशल मीडिया और सार्वजनिक इलाकों में लोगों को कुचलने के लिए वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
रक्षा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष भामरे ने 16 अक्टूबर, 2018 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के दूर-दराज स्थित ऊंचाई वाले क्षेत्र में पूर्व सैनिक योगदान स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) का उद्धाटन किया। पूर्व सैनिक तवांग में ईसीएचएस पोलीक्लीनिक खोले जाने की काफी समय से मांग कर रहे थे। इस योजना से सभी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी, क्योंकि सबसे नजदीक ईसीएचएस सुविधाएं तवांग से लगभग 350 किलोमीटर दूर तेजपुर और गुवाहाटी में उपलब्ध हैं।
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तरी दिल्ली में महत्वाकांक्षी फ्लाईओवर परियोजना, रानी-झांसी ग्रेड सेपरेटर 16 अक्टूबर, 2018 से आम जनता के लिए खोल दिया। छह लेन वाला 1.8 किलोमीटर लंबा ये ग्रेड सेपरेटर तीस हजारी अदालत परिसर के निकट सेंट स्टीफन अस्पताल को फिल्मिस्तान सिनेमा से जोड़ता है। दिल्ली के बर्फखाना, डीसीएम चौक, आजाद मार्केट और सब्जी मंडी जैसे क्षेत्रों को इस फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए इंटरसेक्शनों की व्यवस्था की गई है।
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने 16 अक्टूबर, 2018 को 15 दिन के स्वच्छता अभियान के तहत अपने मंत्रालय के स्वच्छता पखवाड़े का उद्घाटन किया। ये अभियान 16 अक्टूबर, 2018 से 31 अक्टूबर, 2018 तक जारी रहेगा। इस अवसर पर मंत्री ने तमिलनाडु के तंजावुर स्थित भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी उद्योग द्वारा तैयार की गई ‘वेस्ट टू वेल्थ टेक्नोलॉजी’ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने 16 अक्टूबर, 2018 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में छठे भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेले (आईआईएसएफ) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सन्ह चौ भी उपस्थित थे।
बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 2012 के अधिनियम, 14 नवम्बर, 2012 से लागू हुआ। इसके अंतर्गत बालक और बालिकाओं दोनों के लिए यौन दुष्कर्म और शोषण से संरक्षण का प्रावधान है।
नीति आयोग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य सरकारों और स्वास्थ्य देखभाल उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर आदर्श छूटग्राही अनुबंध (एमसीए) तैयार किया है। इससे जिला अस्पतालों, विशेष रूप से दूसरे और तीसरे दर्जें के शहरों में गैर-संचारी रोगों (हृदय रोग, कैंसर और श्वसन संबंधी रोग) की रोकथाम और उपचार सेवाओं के लिए पूरक प्रयास किये जा सकेंगे।
अटल टिंकरिंग लैब्स अभिनव कौशल सीखने और विचारों को विकसित करने के लिए कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं। अटल नवाचार मिशन के तहत केन्द्र सरकार देशभर के हाई स्कूलों में प्रयोगशालाएं खोलती हैं।