प्रश्नः भारत की पहली स्वदेश निर्मित हाइड्रोजन ईंधन सेल फेरी नाव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) द्वारा किया गया था।
2. इसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सेवा के लिए तैनात किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब बंदरगाह कौन सा है?
(a) दीनदयाल बंदरगाह कांडला
(b) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट नवी मुंबई
(c) वी.ओ.चिदंबरनार बंदरगाह
(d) कोचीन बंदरगाह
उत्तर (c)
प्रश्नः गगनयान मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. गगनयान को लॉन्च करने के लिए इसरो अपने LVM3 रॉकेट का उपयोग करेगा।
2. यह तीन सदस्यीय दल को तीन दिनों की अवधि के लिए 400 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की निचली कक्षा में उड़ाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य की कैबिनेट ने मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को निरस्त करने का निर्णय लिया है?
(a) ओडिशा
(b) गोवा
(c) असम
(d) त्रिपुरा
उत्तर (c)
प्रश्नः विश्व आर्थिक मंच (WEF) के स्वास्थ्य एवं लाइफ साइंसेज पर चौथे औद्योगिक क्रांति केंद्र (C4IR) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) पुणे
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद
उत्तर (a)
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत 55 देशों में से 37वें स्थान पर है।
2. यह सूचकांक यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जारी किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (NSD) 2024 की थीम क्या थी?
(a) वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान
(b) सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण
(c) STI का भविष्य: शिक्षा कौशल और कार्य पर प्रभाव
(d) विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीकें
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत ने हीमोफिलिया A (FVIII कमी) के लिए जीन थेरेपी का पहला ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल कहां आयोजित किया?
(a) PGIMER चंडीगढ़
(b) क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
(c) श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी
(d) एम्स दिल्ली
उत्तर (b)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्वयम प्लस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) एमएसएमई मंत्रालय
(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
उत्तर (d)
प्रश्नः ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय नागरिक कौन बने?
(a) एन. आर. नारायण मूर्ति
(b) सुनील भारती मित्तल
(c) आनंद महिंद्रा
(d) मुकेश अंबानी
उत्तर (b)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें